भाजपा जिला अध्यक्षा श्रीमती गार्गी कक्कड़ जी के नेतृत्व में आईटी एवं सोशल मीडिया विभाग के जिला संयोजक श्री रामबीर भाटी जी ने विभाग के सह संयोजकों की घोषणा की, जिनमें सुमित वोहरा, सुनील कुमार, विकास चोपड़ा, मीनाक्षी रंजन शामिल हैं। बैठक में भाजपा के जिला महामंत्री श्री मनीष गाडौली जी, श्री महेश यादव जी, श्री यादराम जोया जी, श्री समय सिंह जी मौजूद रहे। उन्होंने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को नए दायित्व की बधाई दी।
