दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के दो दिवसीय निरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत आज केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी जी ने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी और केंद्रीय राज्यमंत्री श्री राव इंद्रजीत जी के साथ एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण किया। हरियाणा में इस परियोजना के तहत कुल 160 किमी रोड का निर्माण होना है जिसमें 130 किमी रोड का कार्य अवार्ड हो चुका है। हरियाणा को राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र से जोड़कर यह एक्सप्रेस-वे राज्य में आर्थिक समृद्धि और विकास लाएगा।
