14
Mar

कोरोना टीकाकरण अभियान को गति देने के लिए आज जिला भाजपा कार्यालय में जिला अध्यक्ष श्रीमती गार्गी कक्कड़ जी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।बैठक का मार्गदर्शन करते हुए कोविड वैक्सीन टीकाकरण अभियान के जिला प्रमुख डाॅ एम.पी सिंह जी ने बताया की गुरुग्राम जिले में 37 सरकारी केन्द्रों एवं 52 निजी केन्द्रों पर टीकाकरण का कार्य चल रहा है। जिले में 60 वर्ष से ऊपर के लोगों की संख्या लगभग 3 लाख है जिनका टीकाकरण होना है। उन्होंने रजिस्ट्रेशन को लेकर बताया की लोगों को परेशान नहीं होना पडे़गा, लोग अपने आधार कार्ड की फोटो काॅपी फोन नंबर के साथ टीकाकरण केंद्रों पर सीधा जमा करवा सकते हैं और टीका लगवा सकते हैं। एक फोन नंबर पर परिवार के 4 लोगों का रजिस्ट्रेशन हो सकता है। 45 से 59 वर्ष के लोगों को टीका लगवाने के लिए अपनी बीमारी का ब्यौरा देना जरूरी होगा। अभी दूसरे चरण में 60 वर्ष से ऊपर के लोगों को टीकाकरण कार्य चल रहा है। सभी कोविड टीकाकरण केन्द्रों पर सप्ताह में 4 दिन सोमवार, मंगलवार, वीरवार और शुक्रवार को प्रातः 9 से सांय 5 बजे तक एवं जिला अस्पताल सैक्टर-10 व पालीक्लिनिक सैक्टर-31 पर प्रातः 9 से रात्रि 9 बजे तक टीकाकरण का कार्य जारी है। इसके अलावा जिले के 5 प्रमुख निजी अस्पतालों में 24 घंटे कोविड टीकाकरण का कार्य जारी है। सभी सरकारी टीकाकरण केन्द्रों पर कोविड टीका निःशुल्क है।
इसी कार्यक्रम के निमित गुरुग्राम जिले के संयोजक श्री मनीष गाडौली एवं सह संयोजक डाॅ महावीर जैन (अध्यक्ष IMA गुरुग्राम) को नियुक्त किया एवं जिले के सभी 15 मंडलों के कार्यक्रम संयोजक भी नियुक्त किया जो निम्निलिखित हैं।
पटौदी मंडल के श्री धर्मेन्द, मानेसर मंडल के डाॅ0 ए.के शर्मा, हेलीमंडी मंडल के श्री मनबीर शेरपुरिया, बादशाहपुर मंडल के श्री मनोज जिंदल , फर्रुखनगर मंडल के श्री शिव चरण सीमार, डूंडाहेड़ा मंडल के श्री भरत यादव, खेडकीदौला मंडल के श्री धीरज सिंह, नवीन मंडल के श्री रणवीर किल्हौड़, अर्जुन मंडल के श्री ओ.पी. यादव, दयानंद मंडल के श्रीमती ऋतू महेश्वरी, शीतला मंडल के श्री शिवेष कटारिया, सरस्वती मंडल के श्री मनोज यादव, सोहना मंडल के श्री सोहनपाल, तावड़ू मंडल के श्री चतर सिंह, भौंडसी मंडल के श्रीमती निधि राघव।
बैठक में जिला महामंत्री श्री मनीष गडौली जी, श्री महेश यादव जी, सिविल अस्पताल से जिला टीकाकरण अभियान के प्रमुख डॉ एम पी सिंह जी, डॉ महावीर जैन जी, यादराम जोया जी, सभी मंडलो के महामन्त्री, आईटी एवं सोशल मीडिया विभाग के सह संयोजक विकास चोपड़ा एवं सुमित वोहरा उपस्थित रहे।