07
Apr

आज भारतीय जनता पार्टी के 41वे स्थापना दिवस के अवसर पर सिरसा से सांसद श्रीमती सुनीत दुग्गल जी गुरुग्राम के बूथ नंबर 272 ग्राम टिकरी मंडल बादशाहपुर में निगम पार्षद कुलदीप यादव जी के साथ पर आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में पहुँची व सेक्टर की RWA व सेक्टर वासियों को पार्टी का झंडा सम्मान स्वरूप दिया। इस अवसर पर जिला महामंत्री मनीष गडौली जी, जिला उपाध्यक्ष श्रीमती ज्योति डेम्बला जी, पार्षद कुलदीप यादव जी व सेक्टर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।