11
Mar

गुरुग्राम भाजपा कार्यालय पर गुरुग्राम विधान सभा व सोहना विधान के सभी मंडल अध्यक्षों व उनके सभी मंडल पदाधिकारियों की बैठक रखी गई।
जिसमें ज़िला अध्यक्ष श्रीमती गार्गी कक्कड़ जी द्वारा दोनो विधान सभा के प्रभारी व मण्डल प्रभारियों की नियुक्ति की गई।
बैठक में श्री अरुण बंसल जी को गुरुग्राम विधानसभा का प्रभारी और श्री अनिल गंडास जी को सोहना विधानसभा का प्रभारी नियुक्त किया गया। सोहना मंडल का प्रभारी श्री राव रणधीर सिंह, भोंडसी मंडल का प्रभारी श्री एम आर लारोईया, तावडू मंडल का प्रभारी श्री प्रदीप गुर्जर , अर्जुन मंडल का प्रभारी श्री महेंद्र यादव, दयानंद मंडल का प्रभारी श्री वीरेंद्र त्यागी, शीतला मंडल का प्रभारी श्री अनिल यादव (बिट्टू), सरस्वती मंडल का प्रभार श्री राजेश अरोड़ा को दिया गया। जिला कार्यालय में आयोजित बैठक में जिला महामंत्री श्री महेश यादव जी, श्री मनीष गाडोली जी, उपाध्यक्ष श्री राजेश अरोड़ा जी, श्रीमती सोनाली मित्रा जी, जिला मीडिया प्रभारी अजीत यादव, आईटी एवं सोशल मीडिया प्रमुख रामबीर भाटी जी, गुरुग्राम और सोहना विधानसभा के सभी मंडल अध्यक्ष व मंडल की टीम उपस्थित रही।