आज गुरुग्राम के सेक्टर 14 में आयोजित गुरूग्राम विधानसभा के “त्रिदेव सम्मेलन” का आयोजन किया गया। सम्मेलन में वरिष्ठ नेत्री श्रीमती सुधा यादव जी, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री जीएल शर्मा जी , प्रदेश महामंत्री श्री मोहन बाड़ोली जी, जिलाध्यक्ष श्रीमती गार्गी कक्कड़ जी ने स्वास्थ्य ठीक ना होने के कारण फोन के माध्यम से संबोधन दिया, गुरूग्राम के विधायक श्री सुधीर सिंगला जी, जिला महामंत्री श्री महेश यादव जी एवं श्री मनीष गाडोली जी, श्री अनिल यादव जी, जिला विस्तारक श्री सुनील मेहता जी , जिला उपाध्यक्ष श्रीमती ज्योति डेम्बला जी एवं श्री राजेश अरोड़ा जी, जिला सचिव एवं मण्डल प्रभारी, श्रीमती सोनिया यादव, श्री अरुण बंसल, जिला मीडिया प्रभारी श्री अजित यादव जी, सोशल मीडिया एवं आईटी जिला संयोजक श्री रामबीर भाटी जी, सह संयोजक श्री सुमित वोहरा जी, मण्डल प्रभारी श्रीमती निधि राघव, श्री अर्जुन शर्मा, विधानसभा के चारों मंडल अध्यक्ष श्री अभिषेक गुलाटी, श्री प्रियव्रत कटारिया, श्री नितिन शांडिल्य, श्री श्रवण आहूजा सहित मंडल के सभी प्रमुख कार्यकर्ता त्रिदेव कार्यशाला में मौजूद रहे।
