जिला अध्यक्ष श्रीमती गार्गी कक्क्ड़ जी की 3 साल पुरानी मुहिम लायी रंग । शहरी निकायों की सम्पति पर वर्षो से काबिज लोगो को मिलेगा मालिकाना हक़।
2017 में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी से गार्गी कक्क्ड़ जी की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल ने की थी मुलाकात। श्रीमती गार्गी कक्क्ड़ जी ने मुख्यमंत्री जी का आभार प्रकट किया वही दुकानदारों ने ख़ुशी प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री एवं जिला अध्यक्ष श्रीमती गार्गी कक्क्ड़ जी का धन्यवाद प्रकट किया ।