26
Sep

25 सितंबर दीनदयाल उपाध्याय जी का जयंती गुरुग्राम के हर बूथ पर मनाई गई हर विधानसभा में संयोजक और मंडल अध्यक्षों ने बड़ी तन्मय से काम किया सफल कार्यक्रम रहे कार्यक्रम के जिला संयोजक कमल यादव जी को साधुवाद
कार्यालय में हवन कर दोबारा से शुरू किया यज्ञ में आहुति देने के लिए राष्ट्रीय सचिव बड़ी बहन सुधा यादव जी जिले के प्रभारी सत्यव्रत शास्त्री जी के विधायक श्री सुधीर सिंगला जी मेयर मधु आजाद प्रदेश युवा मोर्चा के अध्यक्ष मनीष यादव जी पूर्व जिला अध्यक्ष भूपेंद्र चौहान मनोज शर्मा अनिल गंडास और जिले के पदाधिकारी प्रदेश के पदाधिकारी मंडलों के अध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी यशवीर राघव और कार्यालय मंत्री यादराम जी सबका साथ रहा

Next Post