19
Nov

आज गुरुग्राम जिला के पटौदी विधानसभा का त्रिदेव सम्मेलन विधायक श्री सत्यप्रकाश जरावता जी के सानिध्य में संपन्न हुआ, जिसमें मुख्य रूप से कोसली से विधायक श्री लक्ष्मण यादव जी,पलवल से विधायक एवं भाजपा जिला गुरुग्राम प्रभारी श्री दीपक मंगला जी, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री जीएल शर्मा जी, जिलाध्यक्ष श्रीमती गार्गी कक्कड़ जी ने स्वास्थ्य ठीक ना होने के कारण फोन के माध्यम से संबोधन दिया, सेवा प्रकोष्ठ प्रदेश के संयोजक श्री सतीश खोला जी, झज्जर से डॉ राकेश जी, जिला झज्जर प्रभारी श्री महेश चौहान जी का मार्गदर्शन मिला, जिला महामंत्री श्री मनीष गाडोली जी, जिला विस्तारक श्री सुनील जी सभी मण्डल प्रभारी, मंडल अध्यक्ष व विधानसभा के सभी बूथ पालक, बूथ अध्यक्ष व बी.एल.ए.2 मौजूद रहे।