28
Sep

भाजपा के मनोनीत पार्षद श्री यादराम जोया जी का शपथ ग्रहण समारोह में कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार अभिनंदन । भाजपा के मनोनीत पार्षद श्री यादराम जोया जी, श्री मनीष यादव जी और  जजपा के मनोनीत पार्षद श्री कृष्ण कुमार को गुरुग्राम की मेयर श्रीमती मधु आजाद जी ने शपथ दिलवाई । कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष श्रीमती गार्गी कक्कड़ जी, गुरुग्राम के विधायक श्री सुधीर सिंगला जी, पटौदी के विधायक श्री सत्यप्रकाश जरावता जी, जिला महामंत्री श्री मनीष गाडोली जी एवं श्री महेश यादव जी और जिले के पदाधिकारी एवं सम्मानित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।