17 सितंबर को प्रधानमंत्री जी का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया गया कहीं केक काट कर और कहीं लड्डू बांट कर
“मोदी जी को हां पॉलिथीन को ना” के नारे गुरुग्राम जिले के चारों विधानसभाओ में गूंजे कार्यकर्ताओं ने चारों विधानसभाओ में 10 अन्य स्थानों पर कार्यक्रम किऐ महिला मोर्चा ने सैनेटरी पैड अलग अलग स्थानों पर वितरित किए
“प्रधानमंत्री जी की मुहिम पॉलिथीन मुक्त भारत को ”
जनता के बीच कपड़े के थैले बांटकर आगे बढ़ाया
24 तारीख तक कपड़े का थैला बांटने की मुहिम चलेगी
उम्मीद है लोग कपड़े के थैले को अपनाएंगे और पॉलिथीन को कहेंगे…” ना”
