गुरुग्राम रेलवे स्टेशन पर नवनिर्मित उपरगामी पैदल पार पथ (foot over bridge) व स्वचालित सीढ़ियों (escalator) का उद्घाटन और पटौदी में रेलवे क्रॉसिंग – 46 के स्थान पर अंडर पास का शिलान्यास करते आदरणीय राव इंद्रजीत सिंह (केंद्रीय मंत्री, भारत सरकार)। साथ में श्रीमती गार्गी कक्कड़ ज़िलाध्यक्ष भाजपा और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।