06
Oct

वार्ड नं 34 निगम उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी श्रीमती रमा रानी राठी की हुई शानदार जीत

वार्ड नं 34 से 2760 वोट से जीतने पर भाजपा प्रत्याशी श्रीमती रमा रानी राठी जी को श्री गोपीचंद गहलोत जी, जिला अध्यक्ष श्रीमती गार्गी कक्कड़ जी, जिला महामंत्री श्री महेश यादव जी एवं मनीष गाडौली जी और जिले के अन्य पदाधिकारियों ने बधाई दी।

नगर निगम गुरुग्राम वार्ड 34 का उपचुनाव जीतने के बाद पार्षद श्रीमती रमा रानी राठी जी ने प्रदेश अध्यक्ष श्री Om Prakash Dhankar जी के निवास स्थान पर भेंट की। साथ में जिला अध्यक्ष श्रीमती गार्गी कक्कड़ जी, जिला महामंत्री श्री महेश यादव जी एवं श्री मनीष गाडोली जी उपस्थित रहे।