17
Mar

भारतीय जनता पार्टी जिला गुरुग्राम के सभी विधानसभाओं के प्रभारी, मण्डलों के प्रभारी एवं मोर्चों के अध्यक्षों की बैठकें जिला अध्यक्षा श्रीमती गार्गी कक्कड़ जी की अध्यक्षता में जिला कार्यालय स्थित में संपन्न हुई। श्रीमती गार्गी कक्कड़ जी ने विधानसभा प्रभारियों एवं मण्डल प्रभारियों को अपने मण्डल एवं बूथ को मजबूत करने के लिए बूथ स्तर पर समाज के प्रबुद्ध एवं बुद्धिजीवियों से विचार विमर्श कर अपने बूथ की समीतियां,पन्ना प्रमुख एवं शक्ति केन्द्र प्रमुखों का गठन शीघ्र करें। l बैठकों का संचालन जिला महामंत्री श्री मनीष गाड़ौली एवं महेश यादव कार्टपुरी ने किया।