आज ज़िला गुरुग्राम भाजपा कार्यालय पर जिला अध्यक्ष श्रीमती गार्गी कक्कड़ जी की अध्यक्षता में पटौदी विधानसभा व बादशाहपुर विधानसभा के सभी मंडल अध्यक्षों व उनके सभी मंडल पदाधिकारियों की बैठक रखी गई। जिसमें ज़िला अध्यक्ष श्रीमती गार्गी कक्कड़ जी द्वारा दोनो विधान सभा के प्रभारी व मण्डल प्रभारियों की नियुक्ति की गई।
बैठक में श्री प्रवीण चंद्रा जी को पटौदी विधानसभा का प्रभारी और श्री विश्वदीप मल्होत्रा जी को बादशाहपुर विधानसभा का प्रभारी नियुक्त किया गया। पटौदी मंडल का प्रभारी श्री पवन जांगू , हेली मंडी मंडल का प्रभारी श्री सतपाल राघव , मानेसर मंडल का प्रभारी श्री जगदीश अम्बावता बादशाहपुर मंडल का प्रभारी श्री रामचंद्र भारद्वाज, खेड़कीदौला मंडल का प्रभारी श्री सुरेश प्रधान, डुंडाहेड़ा मंडल का प्रभारी श्री राजबीर मानेसर, फरुखनगर मंडल प्रभारी श्री वेदप्रकाश यादव, नवीन मंडल का प्रभारी श्री हंसराज सैनी बनाया गया। जिला कार्यालय में आयोजित बैठक में जिला महामंत्री श्री मनीष गाडोली जी,श्री महेश यादव जी, उपाध्यक्ष श्रीमती ज्योति डेंबला , श्रीमती सोनाली मित्रा जी, जिला मीडिया प्रभारी अजीत यादव, जिला कार्यालय प्रभारी यादराम जोया जी , आईटी एवं सोशल मीडिया प्रमुख रामबीर भाटी जी, सह संयोजक विकास चोपड़ा, सह संयोजक सुनील कुमार ,सह संयोजक मीनाक्षी रंजन व सह संयोजक सुमित वोहरा आईटी सेल गुरुग्राम व पटौदी विधानसभा और बादशाहपुर विधानसभा के सभी मंडल अध्यक्ष व मंडल की टीम उपस्थित रही।
