गुरुग्राम में गणतंत्र दिवस के मौके पर हरियाणा के शिक्षा मंत्री एवं पूर्व में भाजपा के प्रदेश महामंत्री माननीय श्री कंवरपाल जी ने बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया। उसके पश्चात वह पार्टी के विभिन्न पुराने कार्यकर्ताओं से मिलने उनके निवास पर भी गये जहाँ पर उनका जोरदार स्वागत कार्यकर्तओं द्वारा किया गया । गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला जी, पूर्व विधायक तेजपाल तंवर जी, पूर्व सांसद सुधा यादव जी , पूर्व डिप्टी स्पीकर संतोष यादव जी, हरियाणा किसान मोर्चा के अध्यक्ष समय सिंह जी, पार्षद कपिल दुआ जी व अन्य कई कार्यकर्ताओं के निवास स्थान पर जा कर बड़ी आत्मीयता के साथ कार्यकताओं के साथ चाय पर चर्चा की, उनको मान सम्मान दिया और कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया।
दोपहर का भोजन पार्टी के पुराने कार्यकर्ता श्रीचंद गुप्ता जी के निवास पर किया। जिला अध्यक्ष श्रीमती गार्गी कक्कड़ जी किसी कार्यवश शहर से बाहर थी, उन से भी कंवरपाल जी ने फोन पर बात कर हालचाल जाना।
उन्होंने पार्टी के वर्तमान एवं पूर्व विधायकों और कार्यकर्ताओं सभी से बड़ी आत्मीयता के साथ चर्चा की और उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट हो कर पार्टी को आगे बढ़ाने का संदेश दिया। इन सब आदर सत्कार से कार्यकर्ताओं में जोश का संचार हुआ।