आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने #मन_की_बात कार्यक्रम में गुरूग्राम के श्री प्रदीप सांगवान जी के कार्यों की प्रशंसा की, भारतीय जनता पार्टी के हम सभी साथी उनके निवास पर पहुंच कर उन्हें बधाई
प्रेषित की, श्री प्रदीप जी 2016 से Healing Himalayas के नाम से स्वंयसेवी संस्था में अपनी टीम और Volunteers के साथ हिमालय के अलग-अलग इलाकों में जाते हैं और जो प्लास्टिक कचरा टूरिस्ट वहाँ छोड़कर जाते हैं, वो साफ करते हैं। प्रदीप जी अब तक हिमालय की अलग-अलग टूरिस्ट Location से टनों प्लास्टिक साफ कर चुके हैं।
