#सात #साल #सात #कमाल
माननीय मुख्यमंत्री श्री Manohar Lal जी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार के 7 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा हरियाणा का महा संपर्क अभियान।
माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री Om Prakash Dhankar जी ने धनकोट के वार्ड 126 में भाजपा सरकार द्वारा किए गए जन कल्याणकारी कार्यो को जनता तक पहुँचाने के लिए जन सम्पर्क किया व सबको राम राम करते हुए सरकार के कार्यो को बताया। साथ मे जिला अध्यक्ष श्रीमती गार्गी कक्कड़ जी, जिला महामंत्री श्री मनीष गाडौली जी एवं श्री महेश यादव जी भी उपस्थित रहे।
#7लाख_राम_राम
