आज गुरुग्राम पीडब्लूडी रेस्टहॉउस में जिला अध्यक्ष श्रीमती गार्गी कक्कड़ जी ने 6 अप्रैल भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस की तैयारियों को ले कर सभी विधानसभा प्रभारियों, सभी मंडल प्रभारियों एवं सभी 15 मंडल अध्यक्षों की बैठक बुलाई। बैठक में स्थापना दिवस मनाने को ले कर दिशानिर्देश दिए। बैठक में जिला महामंत्री श्री महेश यादव जी,कोषाध्यक्ष श्री हर्षवर्धन मित्तल जी, कार्यालय मंत्री श्री यादराम जोया जी, जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष श्री सर्वप्रिय त्यागी जी, महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती सुंदरी खत्री जी, किसान मोर्चा अध्यक्ष श्री वीरेंद्र यादव जी, पटौदी मंडल प्रभारी श्री पवन जांगू , हेली मंडी मंडल प्रभारी श्री सतपाल राघव , मानेसर मंडल प्रभारी श्री जगदीश अम्बावता बादशाहपुर मंडल प्रभारी श्री रामचंद्र भारद्वाज, खेड़कीदौला मंडल प्रभारी श्री सुरेश प्रधान, डुंडाहेड़ा मंडल प्रभारी श्री राजबीर मानेसर, फरुखनगर मंडल प्रभारी श्री वेदप्रकाश यादव, नवीन मंडल प्रभारी श्री हंसराज सैनी , सोहना मंडल प्रभारी श्री राव रणधीर सिंह, भोंडसी मंडल प्रभारी श्री एम आर लारोईया, तावडू मंडल प्रभारी श्री प्रदीप गुर्जर ,सरस्वती मंडल प्रभारी श्री राजेश अरोड़ा अर्जुन मंडल का प्रभारी श्री महेंद्र यादव, दयानंद मंडल प्रभारी श्री वीरेंद्र त्यागी, शीतला मंडल प्रभारी श्री अनिल यादव (बिट्टू), मीडिया सह प्रभारी श्री जितेंद्र चौहान जी एवं सोशल मीडिया की टीम उपस्थित रही
