01
Jan

हरियाणा भाजपा संगठन महामंत्री माननीय श्री रविंद्र राजू जी गुरुग्राम जिला कार्यालय पहुँचे, इस अवसर पर जिला अध्यक्ष बहन गार्गी कक्कड़ जी ने उनका स्वागत किया। इस दौरान महामंत्री जी ने कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी आत्मीयता के साथ चर्चा की और इसके बाद उनका प्रवास खेड़कीदौला मंडल के अध्यक्ष श्री रामनिवास जी के निवास सालिग की ढाणी हयातपुर में रहा और वही पर माननीय रविन्द्र राजू जी , गुरुग्राम जिलाध्यक्ष माननीया श्रीमती गार्गी कक्कड जी एवं जिला महामंत्री महेश यादव जी ने पदाधिकारियों संग दोपहर का भोजन किया।