17 अक्टूबर को स्वच्छता पखवाड़ा का समापन हुआ
चारों विधानसभा में जोरदार तरीके से चलाया गया स्वच्छता अभियान मे सुधीर सिंगला जी ,संजय सिंह जी ,सत्य प्रकाश जरावता जी, मनीष यादव जी का पूरा सहयोग मिला, जिले के पदाधिकारियों ने अलग-अलग विधानसभा में अपना-अपना मोर्चा बखूबी संभाला ,मंडल अध्यक्षों की भूमिका बहुत बेहतरीन रही जिले के महिला मोर्चा ,युवा मोर्चा, किसान मोर्चा की भूमिका बहुत बेहतरीन रही ,मंडल के साथ मिलकर मंडल के मोर्चों ने भी बहुत अच्छी भूमिका निभाई,
सफल कार्यक्रम के लिए जिले के संयोजक परीक्षित भारद्वाज जी और पूरी टीम को साधुवाद भविष्य में भी इसी तरीके से संगठन और सरकार के चलाए हुए कार्यों में भागीदारी करेंगे ऐसी में आशा रखती हूं।🙂
विशेष आभार पार्षद बंधुओं का
