394601696_876907564005623_2807712446328722733_n

श्री कमल यादव

गुरुग्राम भाजपा जिला अध्यक्ष

जन्म : गुरुग्राम भाजपा जिला अध्यक्ष श्री कमल यादव का जन्म 2 अक्टूबर 1980 को गुरुग्राम   में हुआ । उन्होंने दिल्ली से स्नातक की शिक्षा ग्रहण की ।

राजनैतिक जीवन :
श्री कमल यादव जी बाल अवस्था मे ही भाजपा से जुड़ देश सेवा मे लग गए थे । वह 2006 से 2009 तक गुरुग्राम जिले के युवा मोर्चा अध्यक्ष पद पर रहे।
उन्होंने 2009 से 2013 तक जिला महामंत्री का प्रभार संभाला । वह 2013 से 2020 तक प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सदस्य के पद पर रहे।
वह 2020 से 2024 तक प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तथा दादरी के जिला प्रभारी पद पर रहे।
4 जनवरी 2024 को श्री कमल यादव जी ने जिला अध्यक्ष का पद संभाला । लोकसभा चुनाव मे उनके नेतृत्व मे पार्टी ने गुरुग्राम जिले से शानदार बढ़त हासिल की तथा गुड़गांव लोकसभा जीत पार्टी की झोली मे डालने के काम किया ।