Loading Events
  • This event has passed.
1 एवं 2 सितंबर ..माननीय प्रदेश अध्यक्ष जी का गुरुग्राम जिले में 2 दिन का प्रवास रहा 2 दिन में 8 बैठके होनी तय हुई ,जिले की पूरी टीम को साधुवाद।कार्यक्रम की तैयारी होने से कार्यक्रम समापन तक कर्तव्यनिष्ठा एवं एकजुटता के साथ खड़े रहे।
माननीय प्रदेश अध्यक्ष जी का आभार उन्होंने गुरुग्राम जिले का प्रवास चुना। हर बैठक में कार्यकर्ताओं के साथ संगठन के विषय पर चर्चा करते हुए आगामी कार्यक्रमों को कैसे करना है मार्गदर्शन देते हुए, विनोद भाव में सब कार्यकर्ताओं से आत्मीयता से जुड़े। इन बैठको से कार्यकर्ताओ मे नई ऊर्जा का संचार हुआ जिला प्रभारी दीपक मंगला जी का आभार 2 दिन हमारे साथ सबल बनकर खड़े रहे

Event Details

  • Date:

    September 1, 2021
  • Time:

    8:00 am - 5:00 pm