Loading Events
  • This event has passed.

माननीय जिला अध्यक्ष श्रीमती गार्गी कक्कड़ जी की अध्यक्षता में आज गुरुग्राम में (BELISS PREMIERE) सेक्टर 17 में बुद्धिजीवी सम्मेलन का आयोजन किया गया। प्रमुख वक्ता राज्य सभा सांसद एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता माननीय सुधांशु त्रिवेदी जी ने बजट पर विस्तृत जानकारी दी व बुद्धिजीवी वर्ग के प्रश्नों के उत्तर दिए। सम्मेलन में शहर के बुद्धिजीवी वर्ग से सेना के रिटायर्ड अधिकारियों, वरिष्ठ सीए , डॉक्टर,उद्योगपति, वकील, गुरुग्राम की मेयर मधु आजाद जी, रमन मलिक जी, जिला महामंत्री महेश यादव जी व मनीष गाडोली जी, मोर्चो के प्रमुख एवं सभी मंडल अध्यक्ष मौजूद रहे !

Event Details

  • Date:

    February 10, 2021