Loading Events
  • This event has passed.

जनवरी मे शुरू हुऐ , आखिल भारतीय मंडल प्रशिक्षण शिविर, गुरुग्राम जिला मे भारतीय जनता पार्टी के 15 मंडल है,10 जनवरी तक 14 मंडल के प्रशिक्षण शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुए ,
सभी मंडल अध्यक्षों को साधुवाद, विधानसभा प्रभारियों का आभार ,मंडल प्रभारियों को शुभकामनाएं,

जिले में प्रशिक्षण को सफल करने में अहम भूमिका सत्र लेने वाले स्थानीय दूसरे जिलों से आए वक्ताओं की रही, मैं आभार प्रकट करती हूं ,पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक गण, वर्तमान विधायक गण, सरकार में चेयरमैन ,प्रदेश पदाधिकारी जिले के सभी वक्ताओं का तहे दिल से आभार प्रकट करती हूं , जिले में होने वाले कार्यक्रमो में भविष्य में भी आशा है आप सबका सहयोग मिलता रहेगा,
मैं समस्त जिले की टीम की तरफ से आप सब का हार्दिक आभार प्रकट करती हूं ।
मीडिया एवं सोशल मीडिया के साथियों का भी आभार💐

ज़िला अध्यक्ष गुरुग्राम( भाजपा )
कक्कड़

Event Details

  • Date:

    January 12, 2021