
- This event has passed.

आज भोंडसी में भाजपा सोहना विधानसभा में त्रिदेव कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष श्री जी एल शर्मा जी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री मुकेश शर्मा जी, जिलाध्यक्ष श्रीमती गार्गी कक्कड़ जी ने स्वास्थ्य ठीक ना होने के कारण फोन के माध्यम से संबोधन दिया, ज़िला महामंत्री श्री मनीष गड़ोली जी, ज़िला उपाध्यक्ष श्रीमती ज्योति डेमला जी, एम एल लोहरिया जी, ज़िला विस्तारक सुनील मेहता जी, सेवा प्रकोष्ठ संयोजक श्री सतीश कौला जी मुख्यरूप से उपस्थित थे विधानसभा के तीनो मंडल अध्यक्ष, शक्तिकेंद्र प्रमुख पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।