Loading Events
  • This event has passed.

आज गुरुग्राम में “मन की बात” कार्यक्रम में प्रधानमंत्री माननीय Narendra Modi जी को सुनते गुरुग्राम के वरिष्ठ नागरिक एवं कार्यकर्ता। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री श्री रामबिलास शर्मा जी रहे। जिला अध्यक्ष श्रीमती गार्गी कक्कड़ जी ने उनका पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। प्रदेश उपाध्यक्ष श्री जी. एल शर्मा जी, पटौदी विधायक श्री सत्यप्रकाश जरावता जी, प्रदेश शहप्रवक्ता सुदेश कटारिया जी, प्रदेश कार्यकारिणी से श्री अनुराग बक्शी जी, मुकेश शर्मा जी, श्री समय सिंह भाटी जी, मनीष यादव जी, श्री कमल यादव जी, कल्याण सिंह चौहान जी, श्री अनिल यादव जी, श्री राष्ट्र दहिया जी ,जिला महामंत्री श्री महेश यादव जी एवं मनीष गाडौली जी एवं जिले के पदाधिकारी एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Event Details

  • Date:

    June 27, 2021
  • Time:

    11:00 am - 1:00 pm