विकास कार्य
गुरुग्राम के विधायक श्री सुधीर सिंगला द्वारा करवाए गए विकास कार्य :
- सेक्टर 17 मे करीब 76 लाख की लागत से1600 मी से ज्यादा लम्बी 50 वर्ष पुरानी सीवर लाइन को बदलकर नई लाइन का शुभारंभ किया
- लक्ष्मण विहार इलाक़े मे शुरू होने वाले सडकों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया
- गुरुग्राम के सेक्टर – 104,वार्ड 11 में गोदरेज सुमित सोसाइटी के माध्यम से दौलताबाद रोड से धनवापुर रोड पर निकलने वाली सड़क को आम जनता को समर्पित किया।
- इफ्को चौक, राजीव चौक, हीरो होंडा चौक, मेदांता रोड , व अन्य सड्कों, फ्लाईओवर व अंडरपास और बादशाहपुर ड्रेनेज का मुआयना किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया जहां सभी सरकारी विभागों (एमसीजी, जीएमडीए, पीडब्ल्यूडी, फायर, एनएचएआई) के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आने वाले दिनों में बारिश की वजह से जलभराव की समस्या कम से कम इसके इंतजामों पर विवेचना की और समस्याओं को जल्द से जल्द दुरुस्त करने के लिए जरूरी निर्देश दिए।
- सोहना चौक सदर बाजार में पार्किंग बनाने का कार्य शुरू हुआ ।
- महावीर चौक पर अंडर पास का काम शुरू हुआ ।
- हरियाणा रोडवेज की 30 बसें शुरू करवाई गयी ।
- 10 सिटी बसें शुरू करवाई गयी ।
- 6 नई एम्बुलेंस शुरू हुई।
- गुरुग्राम के डाकखाना चौक से स्वच्छता व सैनिटेशन अभियान की शुरुआत की गई
- 25 इको ग्रीन वैन की शुरुआत हुई ।
- सेक्टर 12 और सेक्टर 14 के सामुदायिक केंद्रों का कार्य शुरू हुआ ।
- धरम कॉलोनी में दिव्य ज्योति जागृति मंथन सम्पूर्ण विकास केंद्र के न्यू भवन का उद्घाटन।
- दयानन्द कॉलोनी में 87 लाख रूपये की लागत से होगा अंदर ग्राउंड वाटर टैंक का निर्माण
- गुरुग्राम के सेक्टर 12 A गुरुग्राम में सामुदायिक केंद्र के निर्माण की आधारशिला रखी
- बारिश के मौसम में शहर की कुछ सडकों पर पानी भरने की समस्याओं के समाधान के लिए आज गुरुग्राम के सेक्टर 12-शीलता माता रोड, विष्णु गार्डेन राजेन्द्र पार्क, हाउसिंग बोर्ड व पटेल नगर, शिवाजी नगर, अनामिका ऐनकलेव की सडकों का निरीक्षण किया और सभी वरिष्ठ अधिकारियों को सभी व्यवस्थाओं को जल्द दुरुस्त करने के लिए जरुरी निर्देश दिए।
- गुरुग्राम के शीतला हॉस्पिटल से प्रकाश पुरी चौक (सेक्टर 4 और 5 चौक) के पास सिविल लाइन तक की जीएमडीए के द्वारा डाली जा रही 40 इंच की 1700 पाईप , जिसकी अनुमानित कीमत 11 करोड़ है ।
- गुरुग्राम के “कमला नेहरू पार्क” मे पुराने पड़े स्वीमिंग पुल का पुनर्निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। लगभग 3 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले स्वीमिंग पुल गुरुग्राम का सबसे आधुनिक व सभी सुविधाओं से लैस होगा।
- शीतला माता मंदिर में शनि देव मंदिर और भैरोबाबा मंदिर का नवीनीकरण और माता शीतला माता मंदिर परिसर में लाइटें लगाई गई।
- 12 लेडीज शौचालय और 12 जेंट्स शौचालय का निर्माण शीतला माता मंदिर के मेला ग्राउंड पार्किंग में और एक शौचालय मंदिर परिसर में किया गया।
- सैनी खेरा गांव, सत्यम प्लाजा, शीतला कॉलोनी ई ब्लॉक, वार्ड नंबर 7 गली नंबर 6 राजीव नगर ईस्ट पुरानी दिल्ली रोड पर सीवर / पानी / बिजली की समस्या का निवारण किया ।
- सेक्टर 14 मार्केट, गली नंबर 6 पटेल नगर में अतिक्रमण हटाए गए हैं ।
- राजीव चौक पर महिलाओं और पुरुषो के लिए एक एक सुलभ सौचालय का निर्माण किया ।
- दयानंद कॉलोनी में बूस्टर पंप का उद्घाटन किया।
- गुरुग्राम से खाटू श्याम जी के लिए बस सेवा शुरू हुई।
- सार्वजनिक उपयोग के लिए आर्डी सिटी सेक्टर 52 और सेक्टर 15 कान्हाई गांव में सार्वजनिक शौचालय की शुरुआत हुई
- नेहरू स्टेडियम के नवनिर्मित सिंथेटिक बास्केट बॉल कोर्ट ,बुशु ,ताईकमांडो हॉल, टेबल टेनिस हॉल व शेड का उद्घाटन
- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस पर “सेवा सप्ताह” कार्यक्रम के तहत नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया
- सेक्टर 12 मोड़ टेलीफोन एक्सचेंज के सामने फुटपाथों पर 34 लाख रुपये की धनराशि से टाइल्स लगाने के कार्य का शुभारंभ किया।
- गुरुग्राम के सेक्टर 10 स्थित “सामान्य नागरिक अस्पताल” मे पोलियो अभियान के तहत नवजात शिशुओं को पोलियो ड्राप पिलाकर अभियान की शुरुआत की
- लक्ष्मण विहार इलाक़े करीब 2.5 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले मे रेन वाटर ड्रेनेज के काम का विधिवत पूजन के साथ शुभारंभ किया।
- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस सप्ताह ” सेवा सप्ताह” की कडी मे आज गुरुग्राम विधानसभा मे ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया गया।
- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस पर “सेवा सप्ताह” कार्यक्रम के तहत गुरुग्राम के सुशांत लोक इलाके मे थैला वितरण का आयोजन किया गया
- गुरुग्राम के सेक्टर 14 गर्ल्स कॉलेज मे छात्राओं की सुविधा मे बढोत्तरी के लिए करीब 2.5 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले हास्टल के निर्माण की आधारशिला रखी।
- गुरुग्राम के वीर नगर, पटौदी चौक पर नवनिर्मित “प्रजापति चौपाल” धर्मशाला का उद्धघाटन किया।
कोरोना काल के दौरान उपलब्धियां
- ब्लड डोनेशन कैम्प का एमएलए ऑफिस गुरुग्राम में आयोजन किया गया जिसमे 175 यूनिट ब्लड इकट्ठा हुआ ।
- एस एम् सिद्धेर्श्वर स्कूल गुरुग्राम में रोजाना 25 हजार लोगो को भोजन वितरण किया गया
- गरीब, असहाय, और लाचार लोगो के लिए नगर निगम गुरुग्राम तथा समाज के प्रबुद्ध व्यक्तियों से विचार-विमर्श करके खाद्य सामग्री वितरण के लिए वार्ड वाईज 35 स्थान तय किए हैं तथा वार्ड वाईज अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई है।
- जरुरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया ।
- क्षेत्र में कई जगह कैंप लगा कर मास्क एवं राशन वितरण किये गए ।
- अत्याधुनिक मशीनों के द्वारा सेनीटाइजेशन ।
- लॉकडाउन की स्थिति में आज सेक्टर 9 स्थित राधाकृष्ण गौशाला का दौरा किया जहा की सभी मूलभूत सुविधाएं, गौ चिकित्सालय, भोजन प्रबंधन व साफ सफाई का जायजा लिया।
- हमारे पास ट्वीट्स, फोन व अन्य माध्यमों से लोगों को आ रही भोजन व राशन की समस्या की सूचना पर सभी लोगों तक राशन पहुंचाया ।
- माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी की प्रेरणा से मैने गुरुग्राम की विभिन्न संस्थाओं व अन्य माध्यमों से 3100000/- ( इक्कतीस लाख) रुपये की धनराशि “मुख्यमंत्री कोरोना वाइरस राहत कोष” के लिए इकठ्ठा की ।
- अपनी एक महीने की सैलरी भी राहत कोष मे दी ।
- रेलवे स्टेशन पर ऑटोमोटिक सैनीटाइजर मशीन का शुभारंभ किया, ये मशीने स्टेशन परिसर मे अलग अलग जगहों पर लगाई जायेगी
- कोविड 19 के लिए #गुरुग्राम जिला में शुरू की गई टेली मेडिसिन सुविधा, कोई भी व्यक्ति घर बैठे ले सकता है डॉक्टर से फोन पर परामर्श । समर्पित डॉक्टर हेल्पलाइन नंबर -18005728283 पर होते हैं उपलब्ध ।
- कोरोना के खिलाफ युद्ध में हमारी आशा वर्कर्स से मिलकर उनका उत्साहवर्धन किया और जरुरत के किट भी दिये।
- गुरुग्राम के अलग अलग इलाकों मे अपने बूथ लेवल अधिकारी तक पहुंच कर राशन की व्यवस्था ।
- सफाईकर्मियों को उनके रोजमर्रा की जरूरत से जुड़ी वस्तुएं भेट की ।
- पुलिस चेक पोस्ट, पुलिस नाको पर 20-20 लीटर के 100 जग सौपें ।
- गुरुग्राम के एसडीएम कार्यालय, बादशाहपुर मे सिविल डिफेंस के साथियों के सहयोग से चल रहे राहत कार्यों का जायजा लिया,
- मेडिकल सुविधाओं का लगातार जायजा लिया ।
- समय समय पर गुरुग्राम सीएमऔ को जरुरी दिशा निर्देश दिए ।
- सेक्टर 9 ईएसआई हास्पिटल मे कोरोना के बचाव हेतु तैयार किए गए डीसइनफैक्सन टनल का शुभारंभ किया।
- ऑनलाइन जनता दरबार लगाए
- निशुल्क कोरोना जांच शिविर