विकास कार्य

पटौदी के विधायक श्री सत्यप्रकाश जरावता द्वारा करवाए गए विकास कार्य :
  • ग्राम मानेसर में महिला महाविधालय बनाने के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखा और माननीय मुख्यमंत्री जी ने इसको मंजूरी दी
  • पटौदी विधानसभा की 5 से अधिक गौ शाला (बाबा न्यारमसाध गौशाला मानेसर, मोनी बाबा गौशाला कासन, गौशाला फर्रुखनगर, प्राचीन हनुमान मंदिर गौशाला भोड़ा कलां, श्री राम गौशाला रामपुर पटौदी) में 20-20 लाख रू. देने के लिए मुख्यमंत्री जी से मंजूर कराया
  • ग्राम राजुपुर एवं सिवाड़ी की ढाणी की पंचायत अलग करने हेतु माननीय मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखा व माननीय मुख्यमंत्री जी ने इसकी मंजूरी दी
  • फर्रुखनगर को उप मंडल बनाने के हलए माननीय मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखा
  • पटौदी शहर में गुरुग्राम पटौदी रिवाड़ी रोड पर बाई पास बनाने के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी व माननीय उप मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखा व् माननीय मुख्यमंत्री जी एवं उप मुख्यमंत्री जी ने इसको मंजूरी दी
  • संहिधान के 85 वे संशोधन तथा डी. ओ. पी. टी. के आदेशानुसार राज्य में पदोन्नहत में अनुसूचित जाती / जनजाति के आरक्षण को लागू किये जाने की मांग विधानसभा में उठाई और मुख्यमंत्री जी ने उसको लागू किया
  • पटौदी विधान सभा में 8 से अधिक नए विधुत सब स्टेशन स्थापित करने के लिए मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखा
  • पटौदी विधानसभा में , सहायक लाइनमेन एवं लाइनमेन को दो पहिया वाहन दिलवाने एवं उनकी ड्यूटी 3 पारी में करवाने के लिए माननीय विधुयत मंत्री और माननीय मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखा
  • पटौदी में खेल स्टेडियम बनवाने के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी एवं माननीय खेल मंत्री जी को पत्र लिखा
  • ग्राम मुमताजपुर (पटौदी) में खेल स्टेहडयम बनवाने के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी एवं माननीय खेल मंत्री जी को पत्र लिखा
  • ग्राम नवादा फतेहपुर में खेल स्टेडियम बनवाने के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी एवं माननीय खेल मंत्री जी को पत्र लिखा
  • ग्राम सिधरावली में स्थित राजकीय महाविधालय में M.A. एवं BSC की कक्षाए आरम्भ कराने के लिए माननीय शिक्षामंत्री जी एवं माननीय मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखा
  • ग्राम कासन (मानेसर) में जैव विविधिता पार्क या जंगल सफारी बनवाने के लिए माननीय वनमंत्री जी और माननीय मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखा
  • बिलासपुर -पटौदी-कुलाना रोड को 4 लेन बनाने के लिए माननीय उप मुख्यमंत्री जी और माननीय मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखा
  • मानेसर को नगर निगम बनाने के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखा और माननीय मुख्यमंत्री जी ने इस मांग को मानते हुए मानेसर को नगर निगम मानेसर बनाया
  • नगर निगम मानेसर बनने से पहले ग्राम मानेसर को उप मंडल बनाने के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखा
  • नगर निगम मानेसर बनने से पहले ग्राम मानेसर को ब्लॉक बनाने के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखा
  • पटौदी विधानसभा की हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड (HSAMB) द्वारा 5 करम के 12 से अधिक रास्ते बनवाने के लिए माननीय कृहि मंत्री जी एवं माननीय मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखा
  • PWD (B&R) की 15 से अधिक सड़के बनवाने के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखा
  • पटौदी विधानसभा क्षेत्र के जोहड़ एवं तालाबो को पानी से भरवाने के लिए लिए माइनर की मरम्मत करवाने के लिए माननीय सिंचाई एवं नहर मंत्री जी को पत्र लिखा