सोहना के विधायक श्री संजय सिंह का जन्म 1976 में नूह के उजना गाँव में हुआ , उनके पिता का नाम श्री सूरज पाल जी है । उन्होंने रोहतक यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री की पास की । 2019 में उन्होंने सोहना विधानसभा सीट से विधायक का चुनाव जीता ।