mla-jaravta-2
विधायक, पटौदी विधानसभा

श्री सत्यप्रकाश जरावता

पटौदी के विधायक श्री सत्य प्रकाश जरावता जी का जन्म ५ अगस्त १९६८ को हुआ । उनकी माता का नाम गुलाब कौर एवं पिता श्री राम कँवर है। ग्राम लोकरा निवासी श्री सत्यप्रकाश जरावता जी की शैशणिक योग्यता एम ए, एल एल बी है । राजनीती में आने से पहले उन्होंने बैंक मैनेजर की नौकरी भी की। वह पंचायत समिति चेयरमैन के पद पर कार्यरत रहे। पूर्व में भारतीय जनता पार्टी प्रवक्ता पद पर भी रहे। वर्तमान में हरियाणा विधानसभा की सरकारी आश्वासन समिति , हरियाणा विधानसभा की अनुसूचित जाति जनजाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण समिति के सदस्य है