विकास कार्य

सोहना के विधायक श्री संजय सिंह द्वारा करवाए गए विकास कार्य :
  • नगली मोड़ से सोहना तक सड़क की मंजूरी
  • गढ़ी तो सिलानी तक सड़क की मंजूरी
  • जखोपुर स्कुल रोड का कार्य करवाया
  • घंऱोज /अलीपुर /भोंडसी अंडरग्राउंड वाटर ट्रीटमेंट पाइप लाइन
  • महेंदरवारा स्कूल की चारदीवारी बनवायी
  • नया गांव पंचायत 50 बिजली के खम्भे और 4 ट्रांसफर्मर लगवाए
  • विधानसभा के 5 गांव नगर निगम गुरुग्राम में शामिल करवाए
  • 2 वैक्यूम क्लीनिंग मशीन मारुती कुञ्ज में लगवाई
  • 2 सरकारी स्कुल (सोहना और तावडू ) मॉडल संस्कृति स्कूल बने
  • GMCBL सिटी बस सर्विस सोहना और मारुती कुञ्ज के लिए शुरू करवाई
  • सरकारी हाइ स्कूल कादरपुर
  • /भोंडसी /अभयपुर /हाजीपुर / घंघोला सी सै स्कूल बनवाये
  • 2 पंचायत को अलग करवाया (लोहसिंघानी और छोहारपुर )
  • 3 बोरवेल ग्वाल पहाड़ी में लगवाए
  • 1 बोरवेल छोटी ग्वाल पहाड़ी में लगवाया
  • 1 बोरवेल घाटा गाँव में लगवाया
  • बलियावास कम्युनिटी सेंटर का निर्माण
  • बँधवारी कम्युनिटी सेंटर का निर्माण
  • SEC-56 कम्युनिटी सेंटर बाउंड्री और रेनोवेशन
  • बरसाती नाला का निर्माण अलकनंदा सोसाइटी से रेल विहार सेक्टर 56 गुरुग्राम करवाया
  • इंटरलॉकिंग टाइल्स ग्वाल पहाड़ीएरिया में लगवाई
  • वैक्यूम क्लीनिंग मशीन सोहना में लगवाई