mla-sudhir-singla-2
विधायक, गुरुग्राम विधानसभा

श्री सुधीर सिंगला

श्री सुधीर सिंगला जी , 24 अक्टूबर 2019 को 33 हजार से अधिक वोट से जीत कर गुरुग्राम के विधायक बने । हरियाणा भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे स्वर्गीय श्री सीता राम सिंगला के सुपुत्र श्री सुधीर सिंगला जी का जन्म 13 अक्टूबर 1965 को गुरुग्राम में हुआ। उन्होंने बीएससी के बाद वकालत की डिग्री हासिल की और उसके बाद उन्होंने गुरुग्राम जिला न्यायालय में वर्ष 1994 से वकालत आरम्भ की । वह जिला बार एसोसिएशन गुरुग्राम के प्रतिष्ठित वकील रहे ।

सुधीर जी के पिता स्वर्गीय सीता राम सिंगला जी 1987 में गुरुग्राम विधानसभा से चुनाव जीत कर खेल एवं आईटीआई मंत्री बने । वह छोटी उम्र में ही आरएसएस के साथ जुड़ गए थे और उसके बाद जमीनी स्तर पर भाजपा के साथ जुड़ कर कार्य करते हुए हरियाणा भाजपा के उपाध्यक्ष बने । स्वर्गीय सीता राम सिंगला जी खादी ग्राम उद्योग के अध्यक्ष भी रहे।

सुधीर जी लम्बे समय से समाज सेवा के कार्यो से जुड़े रहे । सुधीर जी एस एम् सिद्धेर्श्वर स्कूल गुरुग्राम, एस डी हाई स्कूल गुरुग्राम एवं सीता राम श्याम बसेरा धर्मशाला खाटू शयाम की गवर्निंग बॉडी के सदस्य है । इसके साथ साथ अग्रवाल धर्मशाला गुरुग्राम की एग्जीक्यूटिव कमेटी के भी सदस्य है । सुधीर जी गुरुग्राम भाजपा के उपाध्यक्ष भी है ।